उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

कॉग्रेस से मेयर के टिकिट के लिए काजल गंगवार ने रुद्रपुर से की दावेदारी, कहा पार्टी ने भरोसा जताया तो मजबूती से लड़ेंगी चुनाव। 

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर।भाईचारा एकता मंच की मुख्य संयोजिका व कॉग्रेस पार्टी की सदस्य काजल गंगवार ने कांग्रेस पार्टी से मेयर पद की दावेदारी पेश की और पार्टी से टिकट मिलने पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है। 

आपको बता दे की काजल गंगवार ओबीसी सीट से कांग्रेस की मजबूत दावेदार थी परंतु सीट सामान्य होने पर उन्होंने सामान्य से भी रुद्रपुर मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है गाबा चौक जिला कॉग्रेस कार्यालय में जिला चुनाव प्रभारी रणजीत सिंह रावत के समक्ष काजल गंगवार ने मेयर पद के टिकिट के लिए दावेदारी पेश की काजल गंगवार ने कहा कि पार्टी यदि उन पर भरोसा दिखाती है तो वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगी और यदि पार्टी किसी अन्य को प्रत्याशी बनाती है तो उसे भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  काकोरी के शहीदों की याद में साझी शहादत साझी विरासत-श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बता दे कि रुद्रपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस से 11 लोगों ने दावेदारी की हैं। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला चुनाव प्रभारी रणजीत सिंह रावत के समक्ष रुद्रपुर मेयर पद के लिए सौरभ चिलाना, सीपी शर्मा, ममता रानी, मोहन लाल खेड़ा, परिमल राय, संजय जुनेजा, विजय यादव, सुशील बत्रा, काजल गंगवार, फरीद अहमद मंसूरी और संजय आइस ने दावेदारी पेश की।