रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सर्पदुली रेंज के कर्मचारियों द्वारा वनाग्नि की रोकथाम के लिए राजकीय इण्टर कालेज ढिकुली के छात्र–छात्राओं के संग एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें अग्नि से बचाव,वन क्षेत्र के समीप कूड़ा न जलाने और बनाग्नि की घटना को रोका जा सके इसके लिए विद्यार्थियों से मदद की अपील की गई है।
वनाग्नि सुरक्षा के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 309 रेंज की सीमा से लगा होने के कारण आगन्तुको द्वारा जलती बीडी, माचिस सिगरेट आदि फेके जाने पर भी आग लगने का खतरा बना रहता है।राष्ट्रीय राजमार्ग 309 से लगे वन क्षेत्रों में विशेष निगरानी कार्य किया जाये। सभी को अवगत कराया गया कि इस वर्ष अप्रैल-मई में अत्यधिक तापमान के कारण भयानक वनाग्नि की दुर्घटनाए हुई जिसमे जान-माल की भी क्षति हुई । जिस पर विद्यार्थियों द्वारा आश्वासन दिया गया की हम अपने क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाए होने पर निकटतम चौकियों को सूचित करेगे ।
जगदीश चन्द्र आर्या, वन आरक्षी, द्वारा छात्र-छात्रओं को वन्यजीव संघर्ष सम्बन्धी न्यूनीकरण के तहत ’Living with Tiger theme’के बारे में भी बताया गया ,एंव वन वन्यजीव संरक्षण तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण हेतु जागरुक किया गया,उन्हें पारिस्थितिकी तंत्र में बाघ एंव उसकी भूमिका के महत्व से अवगत कराया गया।आबादी के आस-पास वन्यजीव देखे जाने पर तुरन्त विभाग को सूचित करने विभाग के साथ सहयोग की अपील की गई।
इस मौके पर आशा राम प्रधानाध्यापक, जगदीश चन्द्र आर्या, वन आरक्षी,गोविंद सिंह, वन आरक्षी,विरेन्द्र कुमार, दैनिक श्रमिक,निखिल चौहान,दैनिक एंव मदनमोहन, और दैनिक श्रमिक द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें