उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में हाथी के बच्चे का शव बरामद एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मामला इससे पहले बाघ के दो शावकों के शव हुए थे बरामद।

ख़बर शेयर करें

रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में वन्यजीवों के बच्चों के लिए कुछ ठीक नहीं चल रहा है।एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है जहां एक हाथी के बच्चे का शव क्षत विक्षप्त अवस्था में बरामद हुआ है। आशंका है कि इसे भी टाइगर द्वारा अपना शिकार बनाया गया होगा।इससे पहले बाघ के दो शावकों के शव गश्तीदल को बरामद हुए थे उसमें भी विभाग द्वारा आशंका जताई गई कि टाइगर द्वारा इन शावकों को मौत के घाट उतारा गया है।दोनों ही मामलों में बाघ के पग चिन्ह शवों के आसपास दर्ज हुए थे।

कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की पूर्वाहन लगभग 11:20 बजे गश्तीदल को गश्त के दौरान कार्बेट टाइ‌गर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ़ रेंज के लक्कडघाट बीट, धारा ब्लॉक, क०सं०-02, चौड़ा सोत के पास हाथी के एक बच्चे का शव पढ़ा मिला।जो किसी वन्यजीव द्वारा खाया हुआ प्रतीत हो रहा था। गश्तीदल द्वारा तुरन्त इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  एम0पी0 हिंदू इण्टर कालेज के 4 छात्रों का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन योजना और दो छात्रों का चयन उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत हुआ।

उक्त क्षेत्र में गश्तीदल द्वारा सघन कॉम्बिंग की गई।बताया जा रहा है कि कॉम्बिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि या वस्तु प्राप्त नहीं हुई।बावजूद इसके उक्त स्थान के आसपास बाघ की मौजूदगी और उसके पग चिह्न पाए गए ।

पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल के द्वारा विभागीय अधिकारियों,कर्मचारियों तथा एन०जी०ओ० के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्धारित एस०ओ०पी० के अनुसार उक्त हाथी के बच्चे का मौके पर ही शव विच्छेदन कर शव निस्तारण कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए मुख्य सचिव को निर्देश — नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन के लिए  ठोस रणनीति बनाएं

गौरतलब है कि बीती 20 मई मंगलवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ़ रेंज के धारा ब्लॉक, लक्कडघाट बीट क०सं०-01. मैग्जीन सोत क्षेत्र में गश्त के दौरान गश्तीदल को अलग अलग छोर में बाघ के दो शावकों के शव बरामद हुए थे।दोनों ही शावकों के सभी अंग दांत, नाखून, हड्डियों एवं खाल सड़ी गली अवस्था में मिली थी।इस घटना में भी कॉर्बेट प्रशासन द्वारा बताया गया था कि घटना स्थल पर बाघ की उपस्थिति और उसके पगमार्क मिले थे जिससे प्रथम दृष्ट्या किसी नर बाघ के द्वारा उक्त शावकों को मारा जाना प्रतीत होता है।बावजूद इसके दोनों ही घटनाएं लक्कड़घाट बीत की कक्ष संख्या एक और दो की है।आशंका है कि बाघ द्वारा ही हाथी के बच्चे को निवाला बनाया गया हो सकता है।फिलहाल विभाग को मौत के सही कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग का सारी गांव पर्यटन और स्वरोजगार की बना मिसाल,पचास होम स्टे हो रहे हैं संचालित ढाई सौ से अधिक लोगों को मिल रहा है रोजगार।

इस दौरान मौके पर राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल), बिन्दर पाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व, डा० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व,डा० हिमांशु पांगती, पशुचिकित्साधिकारी, नैनीताल जू, ए०जी० अन्सारी, टाईगर कन्जरवेशन फाउण्डेशन फॉर, सी०टी०आर०, सोहिनी शाह, पी०ओ० डब्लूएडब्लू०एफ० इण्डिया हल्द्वानी, मनीष कुमार वन क्षेत्राधिकारी तथा महेश चन्द्र जोशी, वन दरोगा, बब्लू सिंह, वन आरक्षी, सहीम अन्सारी, अल्ला रख्खा दैनिक श्रमिक आदि उपस्थित रहे।