
रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में एक नर हाथी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।नर हाथी का शव शुक्रवार की शाम को गश्तीदल दल को गश्त के दौरान पड़ा मिला। सीटीआर प्रशासन हाथी की मौत प्रथम दृष्टिया प्राकृतिक होना मान रहा।मौत के सही कारणों को जानने के लिए विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ रेंज के कालागढ दक्षिणी बीट, घारा ब्लॉक, क०सं०-4 और 5 का मिलान नूनगढ सहायक नाला में बीते शुक्रवार की शाम लगभग 04:00बजे स्टाफ को गश्त के दौरान एक वयस्क नर हाथी का शव बरामद हुआ।गश्तीदल द्वारा तुरन्त इसकी सूचना कॉर्बेट प्रशासन के आलाधिकारियों को दी गई।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक डॉ.साकेत बडोला द्वारा उप निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ को निर्देशित किया गया कि तुरंत घटना स्थल के आसपास क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए और निर्धारित एस०ओ०पी० के अनुसार कार्यवाही की जाए।
बावजूद इसके हाथी का शव 05 से 07 दिन पुराना बताया जा रहा है। हाथी के दोनों दांत सुरक्षित पाए गए है। कॉर्बेट प्रशासन हाथी की मौत को प्रथम दृष्टिया प्राकृतिक मौत मान कर चल रहा है।हाथी की मौत के सही कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







