उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में दीपावली पर विशेष जांच अभियान, वन्यजीव सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च आयोजित

ख़बर शेयर करें

रामनगर।दीपावली पर्व के मद्देनजर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विशेष फ्लैग मार्च और सघन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान निदेशक डॉ. साकेत बडोला के निर्देशन, उपनिदेशक राहुल मिश्रा के मार्गदर्शन और उप प्रभागीय वन अधिकारी अमित ग्वासीकोटी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

अभियान के दौरान वन विभाग की विशेष टीमों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार क्षेत्रों और घुमंतू समुदायों के अस्थायी निवास स्थलों पर जाकर सघन जांच की। जांच में स्निफर डॉग यूनिट और मेटल डिटेक्टर की मदद से संदिग्ध वस्तुओं, अवैध वन्यजीव उत्पादों और अन्य प्रतिबंधित वन उत्पादों की तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर मुख्यमंत्री धामी की सख्त कार्रवाई, 180 किलो पनीर नष्ट

कार्यवाही में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई, लेकिन दीपावली के दौरान अवैध शिकार और घुसपैठ की संभावनाओं को देखते हुए विभाग ने इसे अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है। सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए यह अभियान दीपावली पर्व तक सतत रूप से जारी रहेगा।

इस अभियान में बिजरानी, सर्पदुली, सुरक्षा इकाई और शोध रेंज की टीमें सक्रिय रूप से शामिल रहीं। अभियान में वन क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र आर्या, नवीन चन्द्र पांडे, प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी, भूपेन्द्र सिंह चौहान, जीतेन्द्र नेगी, प्रमोद सत्यवली, सुदेश सैनी, धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा मानसी अरोरा, प्रमोद डोर्बी सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड खनन सुधारों में देश में अग्रणी, SMRI में ‘सी’ कैटेगरी में शीर्ष स्थान हासिल

विभाग ने बताया कि दीपावली के दौरान उल्लू पक्षियों की अवैध मांग और तस्करी में वृद्धि देखी जाती है, इसलिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाए जाने पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटन सीजन का आगाज़,बिजरानी जोन खुलते ही उमड़ी सैलानियों की भीड़

इसी क्रम में बिजरानी उप वन प्रभाग, कालागढ़ उप वन प्रभाग और कालागढ़ टाइगर रिजर्व में भी विशेष निगरानी टीमें गठित की गई हैं, जो पर्व के दौरान वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित करेंगी।

वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।