उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में संयुक्त गश्त, वन्यजीव सुरक्षा पर खास जोर

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला, कालागढ़ और झिरना रेंज की टीमों ने 22 सितंबर को यूपी के अमानगढ़ से सटी दक्षिणी सीमा पर संयुक्त गश्त की। इस दौरान डॉग स्क्वाड की मदद से गुजर झालों और डेरों का निरीक्षण व चेकिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा राहत और पुनर्निर्माण में तेज़ी – CM धामी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए

टीम ने वन गुज्जरों और स्थानीय लोगों को वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया और सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।

इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी झिरना/कालागढ़ नंदकिशोर रुवाली, वन क्षेत्राधिकारी ढेला भानु प्रकाश हरबोला, वन दरोगा नवीन पपने, वन दरोगा सिद्धार्थ रावत, वन दरोगा शरत सिंह और वन आरक्षी वजाहद अली मौजूद रहे।