उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन गूंजे संरक्षण के स्वर

ख़बर शेयर करें

रामनगर।वन्य प्राणी सप्ताह (1 से 7 अक्टूबर) के तीसरे दिन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और आसपास के क्षेत्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

मुख्य आकर्षण रहा “Wildlife Management and Challenges in Corbett Tiger Reserve” विषय पर पैनल डिस्कशन। इसमें प्रसिद्ध नेचुरलिस्ट इमरान खान, ए. जी. अंसारी और संजय छिमवाल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अधिवक्ताओं का विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,न्यायालय परिसरों में चैंबर निर्माण की उठी मांग

विशेषज्ञों ने जोर दिया कि इको-सेंसिटिव जोनों में मिनिमलिस्टिक एप्रोच अपनाना ज़रूरी है। साथ ही, “Back to the Basics” की अवधारणा को अपनाने और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी को संरक्षण की कुंजी बताया गया।

बाघ रक्षक आउटरीच कार्यक्रम

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों ग्रामीणों ने कराई जाँच

इसी क्रम में विकासखंड रामनगर में बाघ रक्षक आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियाँ आयोजित हुईं।वाइल्डलाइफ आधारित मूवी शो प्रस्तुत किया गया।स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर प्रस्तुतीकरण रखा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी ने की। इसमें ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी, नेचर गाइड राजेश भट्ट, एसडीओ किरण शाह और एसडीओ कालागढ़ बिंदरपाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की दिल्ली में दरख़्वास्त: एयर फ़ोर्स ऑडिट ब्रांच देहरादून में रखने और नंदा देवी राजजात मार्ग PWD को ही सौंपने का आग्रह।

अन्य गतिविधियाँ

वेस्ट वारियर संस्था के सहयोग से GIC ढिकुली और GIC ढेला स्थित बाघरक्षक विद्यालयों में पर्यावरण प्रबंधन और कचरा निस्तारण पर चर्चा हुई।

कॉर्बेट वाइल्डलाइफ ट्रेनिंग सेंटर में छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।GIC ढिकुली में भी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।