उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

कॉर्बेट नेशनल पार्क: ढिकाला ज़ोन की एडवांस बुकिंग विदेशियों के लिए शुरू, भारतीयों को 5 अक्टूबर से मौका

ख़बर शेयर करें

रामनगर।विश्वप्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित और खास ढिकाला जॉन एक बार फिर से सैलानियों के लिए खुलने जा रहा है। रविवार से यहां नाइट स्टे की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन पहला मौका केवल विदेशी मेहमानों को दिया गया है। भारतीय पर्यटकों को इसके लिए 5 अक्टूबर तक इंतज़ार करना पड़ेगा।

क्यों मिली विदेशियों को प्राथमिकता?

कॉर्बेट पार्क प्रबंधन का मानना है कि ढिकाला जॉन विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रहा है और उनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले उन्हें यह सुविधा दी जा रही है। नवंबर और दिसंबर का महीना यहां पर विदेशी सैलानियों से गुलजार रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  डिजिटल अरेस्ट स्कैम का भंडाफोड़: 87 लाख की ठगी में एसटीएफ ने बेंगलुरु से मुख्य आरोपी दबोचा

एडवांस बुकिंग शेड्यूल

विदेशी पर्यटक : 24 से 30 अगस्त तक पहली बुकिंग, इसके बाद 31 अगस्त से 6 सितंबर तक अगला स्लॉट।

भारतीय पर्यटक : 5 अक्टूबर से वेबसाइट पर बुकिंग की सुविधा।

बुकिंग केवल आधिकारिक वेबसाइट corbettgov.org से ही की जा सकेगी।

शुल्क

भारतीय पर्यटक : ₹4,120 प्रति रात

विदेशी पर्यटक : ₹9,460 प्रति रात
(जिप्सी और गाइड शुल्क अलग से)

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में विधि महोत्सव का आगाज़: कानून, संस्कृति और जनजागरूकता का संगम 26-27 नवम्बर को

विदेशी पर्यटकों की बढ़ती संख्या

2019-20 : 6,813

2020-21 : 377 (कोविड प्रभाव)

2021-22 : 884

2022-23 : 6,142

2023-24 : 9,180

2024-25 : 11,300 (रिकॉर्ड)

क्या बोले कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व निदेशक?

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया, “विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ढिकाला जॉन में 90 दिन पहले बुकिंग सुविधा शुरू की गई है। कोविड के बाद से उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए चार कक्ष विशेष रूप से विदेशियों के लिए आरक्षित किए गए हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर सहकारिता मेला किया शुभारंभ, चंपावत को 88.11 करोड़ की विकास सौगात
डॉ.साकेत बडोला,निदेशक,कॉर्बेट टाइगर रिजर्व।

गौरतलब है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क का दिल कहा जाने वाला ढिकाला जोन मानसून के चलते 15 जून से बंद कर दिया जाता है,और 15 नवम्बर को पुनः पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है इसी दिन से पार्क में रात्रि विश्राम की सुविधा सैलानियों के लिए प्रारम्भ हो जाती है।अतः जो पर्यटक ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम का आनंद उठाना चाहते हैं वह एडवांस बुकिंग करा सकते हैं।