उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

कॉर्बेट नेशनल पार्क में फिर शुरू हो सकती है फुल डे सफारी, पर्यटकों और कारोबारियों में उत्साह

ख़बर शेयर करें

रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों की मांग रही फुल डे सफारी अब एक बार फिर शुरू हो सकती है। कॉर्बेट प्रशासन ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। यदि शासन से अनुमति मिल जाती है तो इसका सीधा लाभ न केवल पर्यटकों को मिलेगा बल्कि पर्यटन कारोबारियों और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी की बेटी दिव्याज्योति बिजल्वाण करेंगी ब्राजील में भारत का प्रतिनिधित्व

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि अनुमति मिलते ही पर्यटकों को सुबह से शाम तक पार्क में रुकने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान वे सुबह और शाम दोनों समय की जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। साथ ही वन विश्राम गृह में समय बिताने और जंगल भ्रमण का पूरा लुत्फ उठाने का भी मौका मिलेगा। फिलहाल यहां सिर्फ सुबह और शाम की दो पालियों में ही सफारी कराई जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सीमाओं को नई पहचान देगा बनबसा लैंड पोर्ट — भारत-नेपाल व्यापार और सहयोग का बनेगा सेतु
डॉ.साकेत बडोला,निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व।

वहीं, पर्यटन व्यवसायी संजय छिमवाल ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि फुल डे सफारी से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, स्थानीय लोगों के रोजगार में इजाफा होगा और शासन को भी राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामना
संजय छिमवाल,पर्यटन व्यवसाई।