उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैर करने आया पर्यटक हादसे का शिकार, रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

ख़बर शेयर करें

रामनगर। प्रकृति की गोद में छुट्टियां बिताने आए नोएडा निवासी राकेश शर्मा (35) की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। शुक्रवार देर शाम ढिकुली के एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में नहाते समय उनकी डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने कॉर्बेट क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

सुबह दोस्तों संग कॉर्बेट घूमने आए राकेश शाम को लौटकर रिसॉर्ट पहुंचे। सभी दोस्त पूल में उतरे, लेकिन अचानक राकेश गहराई में चले गए। साथी और स्टाफ ने आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नैनी सैनी हवाई अड्डे, पिथौरागढ़ के अधिग्रहण हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

कोतवाली रामनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि—
“घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण साफ हो सकेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में राज्य स्थापना दिवस पर सामाजिक एकता का संदेश, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इस हादसे ने रिसॉर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और पर्यटकों का कहना है कि यदि लाइफगार्ड मौजूद होता और सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता होते, तो शायद एक ज़िंदगी बचाई जा सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रगतिशील भोजन माताओं ने उठाई आवाज़, दशकों की उपेक्षा पर किया प्रदर्शन।

इधर, राकेश शर्मा के परिवार और दोस्तों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस त्रासदी ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानकों की हकीकत उजागर कर दी है। लोग अब प्रशासन से सख्त कदम उठाने और रिसॉर्ट्स की कड़ी जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।