उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट प्रशासन द्वारा वन गुजर समुदाय एवं स्कूली विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ लिविंग विद् टाइगर कार्यक्रम के तहत् एक जन-जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।शुक्रवार को झिरना रेंज के अन्तर्गत दक्षिणी सीमा पर फांटो पश्चिमी बीट क०सं० 49 पत्थरकुंआ वन गूजर डेरों एवं प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय वन गुजर समुदाय एवं स्कूली विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ लिविंग विद् टाइगर कार्यक्रम के तहत् एक जन-जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च शैक्षणिक संस्थानों में एंटी ड्रग्स  कैंपेन का एनफोर्समेंट अपेक्षा के अनुरूप करना सुनिश्चित करें– मुख्य सचिव

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अजीत कुमार चौहान, कार्यालय प्रभारी, झिरना रेंज द्वारा गोष्ठी में उपस्थित स्थानीय जन समुदाय को बाघ के व्यवहार के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी साथ ही बाघ बाहुल्य वन क्षेत्रों में बाघ के व्यवहार को दृष्टिगत रखते हुए स्वयं के दैनिक जीवन के कियाकलापों में परिवर्तन लाने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर किया गया पौधारोपण

इस दौरान नन्द किशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी झिरना द्वारा यन गूजरों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया और उनके शीघ्र निराकरण हेतु आवश्वस्त किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नन्द किशोर रूवाली,वन क्षेत्राधिकारी, अजीत कुमार चौहान, कार्यालय प्रभारी, तरूण कुमार, अनुभाग अधिकारी, दयाल सिंह बिष्ट, बीट प्रभारी, धनीराम जदली, बीट प्रभारी, कुलदीप सिंह, अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, खीमलाल, अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, लियाकत अली, वन गुजर, अब्दुल करीम, वन गुजर, मौ० सैफी, वन गूजर, विभिन्न महिला वन गूजर सहित विभिन्न स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री मंत्री ने पिथौरागढ़ में यात्री वाहन के नदी में गिरने की घटना पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना।