रामनगर।पत्नी,पुत्र संग जंगल से लकड़ियाँ लेने गए एक व्यक्ति को बाघ ने हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया।घटना आज दोपहर लगभग 02 बजे की बताई जा रही है।बाघ के इस हमले से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने शव बरामद किया।बाघ को चिन्हित करने के लिए कैमरा ट्रैप लगायें गए है।घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर ग्राम सांवल्दै पूर्वी निवासी प्रेम सिंह, पुत्र-इन्दर सिंह, उम्र-42 वर्ष अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कॉर्बेट की बिजरानी रेंज के अंतर्गत फूलताल जंगल से लकड़ियाँ लेने गए थे, कि घात लगाए बैठे बाघ ने प्रेम सिंह पर हमला कर दिया।बाघ के हमले में प्रेम सिंह की मौत हो गई।मृतक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में दैनिक श्रमिक के रूप में कार्यरत था वह छुट्टी पर घर आया हुआ था।
बाघ के हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर ढेला मार्ग पर शव को रख कर प्रदर्शन किया और कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।वहीं सूचना प्राप्त होते ही बिजरानी रेंज के वनकर्मियों का दल तत्काल बिजरानी रेंज के अन्तर्गत घटना स्थल (कानिया बीट, फूलताल ब्लॉक, कक्ष सं०-10) पर पहुंचा, जो कि मुख्य मार्ग से लगभग-01 किमी की दूरी पर स्थित है।वन कर्मियों की टीम को घटना स्थल पर कुछ लकड़ी के गठ्ठर मिले और शव बरामद हुआ।
अमित कुमार ग्यासाकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी तथा भानूप्रताप हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशन में वन क्षेत्र की कॉम्बिंग की जा रही है।
उक्त वन्यजीव के चिन्हीकरण हेतु कैमरा ट्रैप लगाये गये हैं एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। ग्रामीणों को जंगल न जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें