उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

कोसी नदी में मछली पकड़ने गया युवक तेज धारा में बहा, SDRF ने बरामद किया शव

ख़बर शेयर करें

दोस्तों संग निकला था मछली पकड़ने, हादसे ने पूरे इलाके को किया गमगीन

रामनगर। रविवार को कोसी बैराज क्षेत्र में मछली पकड़ने गए एक युवक की तेज धारा में बहकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मदन कश्यप (25 वर्ष) पुत्र भगवान दास निवासी बम्बाघेर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन।

जानकारी के मुताबिक, मदन अपने दोस्तों के साथ लठ्ठा महादेव के पास कोसी नदी में मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हवाई रास्ते से लगातार राहत – जिलाधिकारी बोले, हर परिवार तक पहुँचेगी मदद

घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव छोई गांव स्थित हनुमान धाम के पीछे नदी से बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजभवन में स्वतंत्रता दिवस पर स्वल्पाहार कार्यक्रम, दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन।

इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली रामनगर के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।