उत्तराखंडकुमाऊंखेलनैनीताल

क्रॉस कंट्री रेस – खेल, उत्साह और जागरूकता का संगम

ख़बर शेयर करें

रामनगर।रामनगर में खेल का जुनून एक बार फिर चरम पर है। लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा क्लब के संस्थापक सदस्य स्व. भूपाल सिंह बंगारी जी की स्मृति में 5 सितंबर 2025 को आयोजित होने जा रही क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

उद्देश्य

यह प्रतियोगिता केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य मकसद है –

यह भी पढ़ें 👉  बरसात और कोसी नदी ने बढ़ाई टेंशन– अलर्ट पर उत्तराखंड यूपी के गांव

बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों को नशे से दूर रखना

प्रकृति व पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना

और समाज को संरक्षण की राह से जोड़ना

प्रतियोगिता की श्रेणियां

इस क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में कुल 5 इवेंट्स होंगे –

अंडर-15 बालक एवं बालिका वर्ग – 6 किमी

ओपन महिला वर्ग – 6 किमी

ओपन पुरुष वर्ग – 10 किमी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश बनी आफ़त कई राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित — स्याना चट्टी से आई राहत की खबर

50+ वेटरन वर्ग – 6 किमी

उत्साहजनक भागीदारी

संयोजक प्रभात ध्यानी ने बताया कि प्रतियोगिता सुबह 6:00 बजे लखनपुर चुंगी से प्रारंभ होगी। इसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।

सहयोगी संस्थान

इस आयोजन को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद रामनगर, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर वन प्रभाग, बृजेश हॉस्पिटल रामनगर और जिला खेल विभाग हल्द्वानी सहित कई संस्थाएं सहयोग कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व अलर्ट – बर्ड फ्लू से बचाव के लिए कड़े इंतज़ाम

आमंत्रण

आयोजन समिति ने रामनगरवासियों से अपील की है कि वे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला-अफ़ज़ाई करें और इस खेल महोत्सव का हिस्सा बनें।


यह आयोजन सिर्फ एक रेस नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता का संदेश है।