उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

खटीमा हादसा: आंगन में बर्तन धो रही महिला पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।जिले के खटीमा क्षेत्र के उमरूखुर्द, कंजाबाग गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह का सन्नाटा उस वक्त चीख-पुकार में बदल गया जब अचानक आसमान से गिरी बिजली ने गांव की 39 वर्षीय महिला ठगो देवी की जान ले ली।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाईकोर्ट ने रोका ध्वस्तीकरण, पूछड़ी गांव के हजारों ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
फाइल फोटो,मृतक ठगो देवी

जानकारी के मुताबिक, ठगो देवी सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर में नाश्ता बनाने के बाद आंगन में बर्तन धो रही थीं। इसी दौरान अचानक जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े, लेकिन अफरातफरी के बीच महिला को खटीमा उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हर्षिल-धराली आपदा: युद्ध स्तर पर राहत-बचाव और मार्ग बहाली जारी

इस दर्दनाक घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका ठगो देवी खेतीबाड़ी के साथ मजदूरी भी करती थीं, जबकि उनके पति फिरता सिंह भी खेती और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके पीछे एक पुत्र और एक पुत्री है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! UKSSSC ने जारी किया वार्षिक परीक्षा कैलेंडर – 14 बड़ी भर्तियों में मिलेगा रोजगार का सुनहरा मौका

तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत नियमों के अनुसार मदद उपलब्ध कराई जाएगी।