उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

खटीमा हादसा: आंगन में बर्तन धो रही महिला पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।जिले के खटीमा क्षेत्र के उमरूखुर्द, कंजाबाग गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह का सन्नाटा उस वक्त चीख-पुकार में बदल गया जब अचानक आसमान से गिरी बिजली ने गांव की 39 वर्षीय महिला ठगो देवी की जान ले ली।

यह भी पढ़ें 👉  मोरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर 167 किलो प्रतिबंधित जड़ी-बूटी सहित गिरफ्तार
फाइल फोटो,मृतक ठगो देवी

जानकारी के मुताबिक, ठगो देवी सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर में नाश्ता बनाने के बाद आंगन में बर्तन धो रही थीं। इसी दौरान अचानक जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े, लेकिन अफरातफरी के बीच महिला को खटीमा उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला-दुर्गम क्षेत्रों में तैनात वन कर्मियों को मिलेगा आवासीय भत्ता

इस दर्दनाक घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका ठगो देवी खेतीबाड़ी के साथ मजदूरी भी करती थीं, जबकि उनके पति फिरता सिंह भी खेती और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके पीछे एक पुत्र और एक पुत्री है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर-चंपावत हाईवे पर बड़ा हादसा : रिलायंस कर्मियों से भरी बस पलटी, पांच गंभीर घायल

तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत नियमों के अनुसार मदद उपलब्ध कराई जाएगी।