उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

खाली मैदान में मिली सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका से सनसनी

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर में ब्लॉक रोड स्थित मैदान में युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस कर रही पहचान की कोशिश

रुद्रपुर। शनिवार दोपहर ब्लॉक रोड स्थित एक खाली मैदान में युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव इतनी बुरी तरह सड़ चुका था कि पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में रावण दहन में भाग लेकर दी विजयदशमी की शुभकामनाएं, व्यापारियों को दीपावली से पहले तोहफा"

सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रशांत कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी और रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार, मृतक ने जिंस और शर्ट पहन रखी थी। शव लगभग 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। सड़न की वजह से कई हिस्से कंकाल में बदल चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन गूंजे संरक्षण के स्वर

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर लगभग एक बजे कुछ लोग मैदान के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्हें बदबू महसूस हुई। नजदीक जाकर देखने पर शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। जिले के साथ-साथ अन्य थानों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि लापता लोगों से मिलान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मानव और वन्यजीव के सह-अस्तित्व का संदेश — डुंडा में निकली जागरूकता रैली

पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि क्या युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया था।