उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

गंगोत्री घाटी में कुदरत का कहर: धराली में तबाही, हाईवे बंद, गांव खाली

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।जिले के हर्षिल घाटी स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से खीर गंगा नदी रौद्र रूप में आ गई। तेज बहाव और बाढ़ के चलते धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया, वहीं हर्षिल हैलीपैड क्षेत्र भी भारी तबाही की चपेट में आया है। इस भीषण आपदा से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है, और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

देखें वीडियो।

प्रशासन अलर्ट मोड में, युद्धस्तर पर राहत-बचाव

जैसे ही घटना की जानकारी मिली, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और आईआरएस सिस्टम को सक्रिय किया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना, SDRF, NDRF, 108 एम्बुलेंस, मेडिकल टीमें और जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी, जीजा और भाई ने मिलकर की राजमिस्त्री की हत्या, अमरूद के बाग में दफनाया राज।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखते हुए युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने राहत शिविरों में भोजन, दवाई, ऑक्सीजन, और बेड की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

बारिश बनी आफत, नदी का जलस्तर खतरनाक

लगातार तेज बारिश से खीर गंगा सहित अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने नदी किनारे बसे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और पुलिस को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एडवेंचर प्रेमियों की पहली पसंद बना उत्तरकाशी: खुल गए गंगोत्री नेशनल पार्क के रोमांचकारी दर्रे

NH-108 बाधित, BRO को युद्धस्तर पर काम का आदेश

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-108) पर जगह-जगह भारी मलबा और बोल्डर आ चुके हैं जिससे मार्ग बंद हो गया है। जिलाधिकारी ने BRO को हाईवे जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं ताकि राहत कार्य में बाधा न आए।

विधायक की अपील: नदी किनारे न जाएं

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने आम जनता से अपील की है कि वे गंगा किनारे और नेशनल हाईवे के आसपास से दूर रहें। उन्होंने कहा कि गंगोत्री NH, धराली और अवाना बुग्याल क्षेत्र में हालात गंभीर हैं और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में जुटा है।

यह भी पढ़ें 👉  लखपति से करोड़पति दीदी तक का सफर: महिला सशक्तिकरण को मिशन मोड में लाने की मुख्यमंत्री धामी की घोषणा

नदी किनारे बसे परिवारों को इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया

प्रशासन ने ग्राम वीरपुर के नदी किनारे बसे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करते हुए इंटर कॉलेज वीरपुर में अस्थाई राहत शिविर की व्यवस्था कर दी है। वहां भोजन, ठहराव और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

रिपोर्ट :कीर्ति निधि सजवाण,उत्तरकाशी