उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

गंगोत्री राजमार्ग पर राहत के प्रयास तेज़, डीएम ने पैदल निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनगाड़ से डबरानी और नालूपानी के बीच भूस्खलन और क्षतिग्रस्त सड़कों ने यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया है। हालात का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं अधिकारियों के साथ सोनगाड़ से डबरानी तक पैदल पहुंचे। उन्होंने मौके पर निर्माण एजेंसी और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए, ताकि मार्ग जल्द से जल्द खुल सके।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में निर्दलीयों का तिहरा धमाका! ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा का पत्ता साफ, मंजू नेगी-संजय नेगी-मीना रावत ने मारी बाज़ी

धरासू के पास ABCI/NH की जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर मार्ग को आंशिक रूप से सुचारू किया गया, लेकिन नालूपानी में लगातार पत्थर गिरने से काम प्रभावित हुआ। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है, वहीं भूस्खलन से क्षतिग्रस्त नेटवर्किंग केबल को ठीक करने के लिए तकनीकी टीम मौके पर काम कर रही है,प्रशासन का दावा है कि जल्द ही यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी ने दी राजधानी को हेल्थ, ग्रीन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी की सौगात

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।