उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

गंगोत्री हाईवे पर राहत की रफ्तार — वैली ब्रिज निर्माण अंतिम चरण में

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।उत्तरकाशी ज़िले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है। गंगनानी के समीप लिमचागाड़ में वैली ब्रिज का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। यह पुल आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन को फिर से सुचारु करने में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हर्षिल-धराली त्रासदी: डीजीपी दीपम सेठ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली

सोनगाड़, डबरानी, हर्षिल, धराली समेत कई स्थानों पर अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मशीनें लगातार मलबा हटाने और सड़क मरम्मत में जुटी हैं, ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों की आवाजाही जल्द से जल्द सामान्य हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावितों को राज्य आपदा मोचन निधि व मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की गई

परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ब्रिज निर्माण पूरा होते ही वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी, जिससे राहत और बचाव कार्य में भी और तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी ने रेस्क्यू किए गए लोगों से की मुलाकात, हालचाल जाना

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।