उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

गंगोत्री हाईवे पर 22 घंटे से पहाड़ का कहर, मुसाफिर फंसे, राहत का इंतजार

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) पर नालूपानी के पास सोमवार दोपहर से शुरू हुआ संकट मंगलवार दोपहर तक भी जारी है। भारी भूस्खलन से हाईवे पर पूरा पहाड़ आ गिरा, जिसके बाद से यह मार्ग पिछले 22 घंटे से पूरी तरह ठप पड़ा है।

लैंडस्लाइड का वीडियो देखें

भूस्खलन के चलते सैकड़ों यात्री घंटों से फंसे हुए हैं, जबकि दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। मुसाफिरों को उम्मीद थी कि रात तक सड़क खुल जाएगी, लेकिन देर रात बीआरओ ने काम रोक दिया, जिससे कई वाहन मायूस होकर लौट गए।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के 4 साल: 25 हजार सरकारी नौकरियां, पारदर्शी भर्ती और विदेश में रोजगार के अवसर

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने जानकारी दी कि बीआरओ की मशीनें लगातार दोनों ओर से मलबा हटाने में जुटी हैं। हालांकि, ऊपर से लगातार पत्थर गिरने और भारी मलबा जमा होने के कारण काम मुश्किल बना हुआ है। अब संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार दोपहर बाद 2 से 4 बजे के बाद तक मार्ग खोला जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रबंधन से चारधाम यात्रा तक : सीएम धामी ने दिए कड़े निर्देश, जनता की सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता

वर्तमान में NH-34 पर नालूपानी, हेल्गुगाड और थिराग के पास मार्ग बाधित हैं। दूसरी ओर डुण्डा से उत्तरकाशी और डाबरानी से हर्षिल-धराली होते हुए गंगोत्री तक 4×4 वाहनों के लिए आवागमन सुचारू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे की बढ़ती लत युवा पीढ़ी के लिए विनाश का रास्ता

इसके अलावा NH-134 पर कल्याणी के पास यातायात बहाल कर दिया गया है, लेकिन सिलाई बैंड, जंगलचट्टी और अन्य पांच प्वाइंट पर सड़क बाधित है, जहां BRO द्वारा मार्ग खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।