
अल्मोड़ा/द्वाराहाट।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत विकासखंड द्वाराहाट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गनोली (मतदेय स्थल संख्या 46) में सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए पुनर्मतदान कराया गया।
यह निर्णय 28 जुलाई को हुए मतदान में हुई प्रशासनिक त्रुटियों को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति और राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद लिया गया।

निर्वाचन आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से गहन जांच के बाद पुनर्मतदान का आदेश जारी किया।पुनर्मतदान आज बुधवार 30 जुलाई 2025 को चल रहा है।

साथ ही आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संबंधित त्रुटियों की जिम्मेदारी तय कर दोषी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







