उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

गुरु सम्मान: डुंडा इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें

डुंडा (उत्तरकाशी), 5 सितम्बर।शिक्षक दिवस पर स्व. लाखीराम सजवान राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा में गुरुजनों को समर्पित भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर गुरु-शिष्य परंपरा की अनूठी छवि से सराबोर रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार कुंभ 2027 होगा दिव्य और भव्य – सीएम धामी ने दी समयबद्ध तैयारी के निर्देश

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कविता, गीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से अपने गुरुजनों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया।

प्रधानाचार्य निर्मल सिंह शाह ने कहा— “गुरु ही समाज के असली निर्माता हैं, जिनके मार्गदर्शन से राष्ट्र का भविष्य आकार लेता है।”
इस अवसर पर सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  क्रॉस कंट्री रेस – खेल, उत्साह और जागरूकता का संगम

पीटीए अध्यक्ष कीर्ति निधि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों का योगदान अविस्मरणीय है और विद्यार्थियों को सदैव उनका सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक किया और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की सख्त हिदायत – कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, सड़कों को किया जाएगा गड्ढा मुक्त

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।