
देहरादून। साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने गुजरात से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी गूगल पर फर्जी बैंक कस्टमर केयर नंबर डालकर लोगों को जाल में फंसाता था और खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताकर ठगी को अंजाम देता था।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने देहरादून निवासी एक पीड़ित को फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए संपर्क किया। खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उसने शिकायत दर्ज कराने के नाम पर पीड़ित से लिंक और व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से बैंक डिटेल और OTP हासिल किए। इसके बाद पीड़ित के खाते से 14 लाख 8 हज़ार 800 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए।
पीड़ित ने साल 2021 में साइबर थाना देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी। विवेचना में ठोस साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई और न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ। लंबे समय तक फरार चल रहे आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर एसटीएफ ने उसे गुजरात के बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोरादिया हार्दिक कुमार भगवान भाई निवासी गुजरात के रूप में हुई है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पैतृक घर में छिपा हुआ था, लेकिन गुप्त रूप से अपने साथियों के संपर्क में रहकर लगातार नए-नए साइबर अपराधों को अंजाम दे रहा था। वह फर्जी पहचान पत्र, अलग-अलग मोबाइल नंबर और बैंक खातों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगता था और पुलिस की पकड़ से बचता रहा।
एसटीएफ की इस कार्रवाई को साइबर अपराधों पर बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







