उत्तराखंडक्राइमगढ़वालहरिद्वार

गूगल रिव्यू पर वेतन का झांसा, बेरोजगार से 70 लाख की ठगी

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में साइबर ठगों का बड़ा खेल, लोन लेकर भी फंसा शिकार

हरिद्वार। बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों को अब साइबर ठग अपने निशाने पर ले रहे हैं। हरिद्वार के सिडकुल निवासी एक व्यक्ति को गूगल रिव्यू देने पर मोटे वेतन का लालच देकर ठगों ने 70.31 लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने पहले व्हाट्सएप और फिर टेलीग्राम लिंक के जरिये फंसाकर उनकी जिंदगी की पूरी जमा पूंजी लूट ली। इतना ही नहीं, कार्रवाई के डर से पीड़ित को 40 लाख रुपये का लोन तक लेना पड़ा। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित चमोली पहुँचे CM धामी – पीड़ितों को दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा, परिजनों को मिली 5-5 लाख की सहायता

व्हाट्सएप पर लालच, टेलीग्राम पर जाल

सिडकुल निवासी विकास ने बताया कि दो सितंबर को उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें गूगल रिव्यू देने पर मोटे वेतन का झांसा दिया गया। बेरोजगारी के चलते उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया। ठगों ने उन्हें टेलीग्राम लिंक भेजकर एक ग्रुप में जोड़ा, जहां खुद को सीएमई ग्रुप कंपनी से जुड़ा बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पेपर लीक: खालिद पर साजिश का साया, STF ने बहन को किया गिरफ्तार

पहले भरोसा, फिर लूट

ठगों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर निवेश का झांसा दिया और 50 प्रतिशत मुनाफा देने की बात कही। शुरुआत में उनसे 15 हजार रुपये मांगे गए, जिसे उन्होंने ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद पीड़ित को अलग-अलग टास्क दिए जाने लगे और रकम लगातार मांगी जाती रही।

कार्रवाई का खौफ दिखाया

जब पीड़ित ने निवेश की गई रकम निकालने की कोशिश की तो उन्हें ‘क्रेडिट स्कोर’ का बहाना बनाकर 8 लाख रुपये और जमा करने को कहा गया। इसके बाद भी रकम वापस नहीं मिली, उल्टा उनसे टैक्स और अन्य शुल्क मांगे गए। टैक्स न देने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर ठगों ने 70.31 लाख रुपये हड़प लिए।

यह भी पढ़ें 👉  96 वर्षीय जबर सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए ₹7 लाख, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की सराहना

लोन लेकर भी फंसा शिकार

रकम जुटाने के लिए पीड़ित को 40 लाख रुपये का लोन तक लेना पड़ा। अंततः जब लगातार रकम मांगने और धमकाने का सिलसिला जारी रहा तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।