उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

घास लगाते समय हुआ हादसा: पेड़ से गिरकर घायल युवक को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया दून अस्पताल

ख़बर शेयर करें


उत्तरकाशी। मंगलवार को जनपद उत्तरकाशी के तहसील मोरी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ग्राम जखोल निवासी 33 वर्षीय रणदेव सिंह, पुत्र चतर सिंह, पेड़ पर घास लगा रहे थे। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे रणदेव सिंह ग्राम जखोल से लगभग तीन किलोमीटर दूर गानकुपड़ा तोक नामक स्थान पर कार्य कर रहे थे। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वे पेड़ से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी प्रेस क्लब में तोड़फोड़ और आगजनी, पत्रकारिता की आवाज़ को डराने की साजिश?

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को जानकारी दी। राहत दल की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से अपराह्न 12:43 बजे सहस्त्रधारा हेलीपैड लाया गया। वहां से एम्बुलेंस के जरिए रणदेव सिंह को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत मुनस्यारी में सीएम धामी का आत्मीय दौरा — जनता और जवानों से संवाद, विकास योजनाओं की समीक्षा

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और रेस्क्यू टीम की तत्परता की सराहना की, जिनकी त्वरित कार्रवाई से घायल व्यक्ति को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी।

यह भी पढ़ें 👉  छोई और बैलपड़ाव में भीड़ हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, 29 अक्टूबर को धरने की चेतावनी

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।