उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमचम्पावत

चंपावत में नशे के सौदागर पर बड़ी कार्रवाई, 18 लाख की एमडीएमए ड्रग के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

चंपावत।उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर नशे के खिलाफ मोर्चा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। बनबसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को 100.03 ग्राम एमडीएमए (ड्रग) के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाज़ार में अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया ₹58.32 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्राम्य विकास भवन का शिलान्यास, कहा - "गांवों से ही बनेगा आत्मनिर्भर उत्तराखंड"

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल नरेन्द्र भण्डारी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मुंबई के पालघर में रह रहा था, जबकि मूल रूप से वह नेपाल के कंचनपुर जिले का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में कार्बेट प्रशासन, ग्रामीण इलाकों में निकाला गया संयुक्त फ्लैग मार्च।

पिथौरागढ़ में बना रखी थी अवैध ड्रग फैक्ट्री!

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी विशाल ने बताया कि वह कुनाल कोहली, राहुल और रोशन नामक साथियों के संपर्क में था, जिन्होंने मुंबई पुलिस और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त रेड के दौरान ड्रग्स उसे सौंप दी थी। उसने बताया कि उसने ड्रग्स को छुपाकर सुरक्षित रखा और बाद में खुद की आईडी का इस्तेमाल कर ऑनलाइन रॉ मटेरियल भी मंगाया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, देहरादून में होगी भव्य कृषक गोष्ठी

इसके बाद इन तस्करों ने मिलकर पिथौरागढ़ के पोल्ट्री फार्म की आड़ में एमडीएमए बनाने की अवैध फैक्ट्री तैयार की। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।