
चम्पावत।चंपावत जिले में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और चंपावत पुलिस की सटीक जुगलबंदी नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है। नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के अभियान में शनिवार को पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बनबसा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय कीमत वाली स्मैक के साथ यूपी के तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसपी अजय गणपति के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 2 जुलाई को सीओ टनकपुर वंदना वर्मा की कमान में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और बनबसा थाना पुलिस ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। धनुषपुल चौकी के पास 55 वर्षीय शकूर, निवासी मोहल्ला अब्बासनगर, बहेड़ी (उत्तर प्रदेश) को 309.96 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया।
पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि चंपावत पुलिस हाल ही में 8 लाख की चरस और 18 लाख की एमडीएमए ड्रग्स के साथ अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक 2025 में चंपावत पुलिस 16 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग्स जब्त कर चुकी है, जो नशा कारोबारियों के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी उपलब्धि है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



