उत्तराखंडगढ़वालचमोली

चमत्कार! 16 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला शख्स

ख़बर शेयर करें

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और ग्रामीणों की साहसिक मेहनत रंग लाई, मौत के मुंह से बाहर आया कुंवर सिंह

चमोली (नंदानगर)।प्रकृति की विनाशलीला के बीच ज़िंदगी ने उम्मीद की किरण दिखाई। चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक के कुन्तरी लगा फाली गाँव में बीते दिन आपदा का कहर टूटा, जहां कई लोग मलबे के नीचे दब गए। लेकिन इस त्रासदी के बीच हुआ एक ऐसा चमत्कार जिसने सबको हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आवास में इगास पर्व का भव्य उत्सव, लोक संस्कृति और परंपराओं का गौरव
रेस्क्यू किए गए कुंवर सिंह

लगातार 16 घंटे तक मिट्टी और मलबे में दबे रहने के बाद कुंवर सिंह को ज़िंदा बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की अथक कोशिशों से मौत के अंधेरे से जीवन की रोशनी तक पहुंचने की यह कहानी किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कल हल्द्वानी में, 25 साल बाद राज्य की दशा पर होगी चर्चा

बचाव दल जब कुंवर सिंह तक पहुँचा, तो हर किसी की सांसें थमी हुई थीं। लेकिन जैसे ही उनके जिंदा होने की खबर आई, पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग इसे किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित।

वहीं, बचाव अभियान अभी जारी है और अन्य दबे लोगों को भी खोजने और सुरक्षित निकालने के प्रयास तेज़ी से हो रहे हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों में पूरी ताकत झोंक दी है।

रेस्क्यू किया गया वीडियो देखें।