उत्तराखंडगढ़वालचमोली

चमोली आपदा: नंदानगर में युद्धस्तर पर राहत-बचाव, मलबे से पांच शव बरामद – प्रशासन ने बढ़ाई खोजबीन

ख़बर शेयर करें

चमोली। जनपद चमोली के नंदानगर क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य लगातार युद्धस्तर पर जारी हैं। कुंतरी लगा फाली और सरपाणी क्षेत्र में शुक्रवार को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने मलबे से पांच लोगों के शव बरामद किए, जिसके साथ यहां का राहत अभियान पूरा हो गया है। अब तक इस क्षेत्र से सात शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जा चुका है।

इस दौरान कुंतरी लगा सरपाणी निवासी भागा देवी पत्नी जगदंबा प्रसाद, कुंतरी लगा फाली निवासी कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह, विकास पुत्र कुंवर सिंह, विशाल पुत्र कुंवर सिंह और देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह के शव मलबे से निकाले गए।

प्रशासन ने अब मोख घाटी के धुर्मा गांव में लापता 78 वर्षीय बुजुर्ग गुमान सिंह और 38 वर्षीय महिला ममता देवी की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए हेलीकॉप्टर सेवा के जरिये लगातार खाद्य पैकेट और राशन किट भेजी जा रही हैं ताकि किसी परिवार को भोजन या आवश्यक सामग्री की कमी न हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में यूट्यूबर पत्रकार रहस्यमयी ढंग से लापता, कार गंगा में मिली

अधिकारियों का दौरा, शिविरों में ठहरे लोगों को मिला भरोसा

जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को राहत शिविरों का निरीक्षण किया। वे मारिया आश्रम और बरातघर में बने शिविरों तक पहुंचे, जहां कुल 84 आपदा प्रभावित लोग ठहरे हुए हैं। अधिकारियों ने भोजन, आवास और चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया और पीड़ितों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है।

सड़क बहाली और पुनर्वास पर जोर

आपदा में क्षतिग्रस्त सेरा-धुर्मा सड़क को जल्द दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुंतरी लगा फाली तक सड़क सुचारु हो चुकी है, जबकि गांव के अंदर क्षतिग्रस्त मार्ग को बनाने की कार्रवाई जारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से सड़क संपर्क, राहत सामग्री और पुनर्वास कार्यों में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उदलका के हिमांशु शाह बने जिला सहायक संख्यिकी अधिकारी, गांव में जश्न का माहौल।

कुंवर सिंह का चमत्कारिक बचाव

गौरतलब है कि कुंतरी लगा फाली और सरपाणी में कुल आठ लोग आपदा के बाद लापता हुए थे। इनमें से कुंवर सिंह को रेस्क्यू टीम ने 16 घंटे बाद जीवित मलबे से बाहर निकाला, जिसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन वह बार-बार अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में पूछ रहा है।

सरकार हर परिवार के साथ – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने स्पष्ट किया कि सरकार और प्रशासन हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि न केवल राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, बल्कि पुनर्वास की दिशा में भी तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर में दरिंदगी का शिकार बनी आठवीं की छात्रा, डॉग स्क्वॉड ‘टाइगर’ ने खोली गुत्थी, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान एसडीएम आर.के. पांडेय, एसडीएम सोहन सिंह रांगण, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, तहसीलदार दीप्ति शिखा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

चमोली आपदा – मुख्य आंकड़े

कुल शव बरामद: 7

मलबे से निकाले गए शव: भागा देवी, कांता देवी, विकास, विशाल, देवेश्वरी देवी

जीवित बचाए गए: कुंवर सिंह

लापता: गुमान सिंह (78 वर्ष), ममता देवी (38 वर्ष)

राहत शिविरों में ठहरे लोग: 84

सड़क बहाली कार्य: सेरा-धुर्मा सड़क और पैदल मार्ग जल्दी सुचारु होंगे

प्रशासन की प्राथमिकता: भोजन, आवास, चिकित्सा और पुनर्वास