
चमोली/देवखाल। उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुवार, 23 अक्टूबर को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर देवखाल के पास कार बेकाबू होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घाय को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया। हादसा इतना भयानक था कि कार खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई।
खाई में गिरने के बाद कार में लगी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन देवलखाल से पोखरी की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और खाई में गिर गया। गहरी खाई में गिरने के बाद कार में आग लग गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।
पति-पत्नी और बेटे की मौत, एक बेटे की हालत गंभीर
एसडीआरएफ की टीम ने करीब 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर सभी लोगों को रेस्क्यू किया और सड़क तक लाया, लेकिन तब तक तीन लोग दम तोड़ चुके थे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में मृतक सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।
मृतकों की जानकारी:
अनीता पत्नी अरविंद त्रिपाठी
अरविंद त्रिपाठी
अनंत पुत्र अरविंद त्रिपाठी
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि हादसे के समय स्थानीय लोगों की ओर से मदद की गई और इसके तुरंत बाद पुलिस प्रशासन को मौके पर भेजा गया। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
ऋषिकेश के पास भी हुआ बड़ा हादसा
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। बुधवार रात ऋषिकेश के पास भी एक बड़ा हादसा हुआ। शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार गूलर-पावकी देवी मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हुई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के मृतकों की जानकारी:
विमल कंडियाल
राहुल कलूड़ा
आशीष कलूड़ा
गंभीर रूप से घायल:
निखिल रमोला
तनुज पुंडीर (निवासी श्यामपुर)
इन दोनों घटनाओं ने राज्य में सड़क सुरक्षा की गंभीरता पर एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







