उत्तराखंडगढ़वालचमोली

चमोली में बादल फटा: थराली में मचा हाहाकार, घर-दुकानें मलबे में दबे, दो लोग लापता!

ख़बर शेयर करें

चमोली।चमोली जिले के थराली तहसील में देर रात बादल फटने से ज़बरदस्त तबाही मच गई। टूनरी गदेरा अचानक उफान पर आया और देखते ही देखते पूरा इलाका मलबे से पट गया।

थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर मलबे में तब्दील हो गए। घर ध्वस्त, दुकानें बह गईं और गाड़ियां मलबे में दबकर कबाड़ बन गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को विश्व स्तरीय आयुर्वेद और वेलनेस हब बनाना हमारी प्राथमिकता – मुख्यमंत्री धामी

जगह-जगह तबाही के निशान

चेपड़ों और सागवाड़ा गांव में भारी नुकसान, कई दुकानें बह गईं।

तहसील परिसर में कई वाहन मलबे में दबे।

राड़ीबगड़ में एसडीएम आवास तक मलबे की चपेट में आ गया, अफसरों को रातोंरात घर खाली करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत को बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री धामी ने जिले में पैरामेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की

लापता लोग और बचाव अभियान

सागवाड़ा गांव में 20 वर्षीय युवती समेत दो लोग लापता।

एक व्यक्ति के मलबे में दबने की आशंका।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटीं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में विधि महोत्सव का आगाज़: कानून, संस्कृति और जनजागरूकता का संगम 26-27 नवम्बर को

सड़कें और स्कूल बंद

थराली–सागवाड़ा मार्ग और थराली–ग्वालदम मार्ग बंद।

थराली बाजार पूरी तरह मलबे में दब गया।

थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉक के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित।