
रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र में 28 अगस्त को आई थी भीषण आपदा, अब तक 7 लोग लापता
रुद्रप्रयाग। छेनागाड़ में दो महीने पहले आई विनाशकारी आपदा के बाद आखिरकार दो शव बरामद हुए हैं। शुक्रवार, 24 अक्टूबर को लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ की टीम ने मलबा हटाने के दौरान इन शवों को बाहर निकाला। बरामद शवों में से एक की पहचान कुलदीप सिंह (24 वर्ष), पुत्र बीरबल सिंह, निवासी उछोला भोर (रुद्रप्रयाग) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे शव की शिनाख्त अभी बाकी है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि “दो माह बाद दो शव बरामद हुए हैं। एक की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे का केवल पैर मिला है। संभव है मलबे में और शव भी दबे हों।”
28 अगस्त की रात तबाही लेकर आई थी आपदा
28 अगस्त को रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र के छेनागाड़ में बादल फटने और अतिवृष्टि से भारी तबाही मची थी। बाजार का अस्तित्व मिट गया था, कई मकान और दुकानें मलबे में समा गए थे। इस हादसे में कुल 9 लोग लापता हुए थे, जिनमें अब तक दो के शव मिले हैं जबकि सात की खोज जारी है।
खुदाई जारी, मौसम सुधरने से तेज़ हुआ सर्च ऑपरेशन
मौसम में सुधार के बाद प्रशासन ने मलबा और पत्थर हटाने की रफ्तार बढ़ा दी है। लोक निर्माण विभाग, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार मौके पर डटी हैं। स्थानीय लोगों में उम्मीद है कि जल्द ही बाकी लापता लोगों के भी सुराग मिल सकेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




