उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

जनता बेहाल, सत्ता मालामाल — उत्तराखंड स्थापना दिवस पर समाजवादी लोकमंच का जन सम्मेलन 9 नवंबर को

ख़बर शेयर करें

शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आवास की गारंटी को लेकर उठेगी आवाज़ — रामनगर में होगा सम्मेलन

रामनगर।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर समाजवादी लोकमंच ने जनता के असली मुद्दों को केंद्र में रखते हुए 9 नवंबर को पायते वाली रामलीला मैदान, रामनगर में जन सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।


मंच का कहना है कि जब सरकार “सिल्वर जुबली” का जश्न मना रही है, तब जनता शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रही है।मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने बैठक में कहा कि “विधायक, मंत्री और अफसर मालामाल हैं, जबकि जनता बेहाल है। 1700 गांव पलायन की मार झेल चुके हैं और नौजवानों को रोजगार की जगह पेपर लीक मिल रहा है।”
उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड, जल विद्युत परियोजनाएं और असंतुलित पर्यटन ने उत्तराखंड के पर्यावरण को बर्बादी की कगार पर पहुँचा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी प्रेस क्लब में तोड़फोड़ और आगजनी, पत्रकारिता की आवाज़ को डराने की साजिश?

ललिता रावत ने कहा कि “सरकार अस्पतालों में डॉक्टर और इलाज की व्यवस्था करने के बजाय शराब की दुकानें खोलने में व्यस्त है। अतिक्रमण हटाओ के नाम पर हजारों लोगों को उनके घरों और कारोबार से बेदखल किया जा रहा है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ जैसे मुद्दों से समाज को बाँटने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रिखणीखाल में 102 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर वीरभूमि को किया नमन

गिरीश चंद्र ने कहा कि सरकारी संपत्तियां कौड़ियों के दाम पर निजी कंपनियों को सौंपी जा रही हैं। उद्योगों में काम कर रहे श्रमिकों को न तो न्यूनतम वेतन मिल रहा है और न ही सामाजिक सुरक्षा की गारंटी। “हायर एंड फायर की नीति ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है,” उन्होंने कहा।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र बनेगा शारदा कॉरिडोर – सीएम धामी बोले, विकास कार्य हों जनता की भावना के अनुरूप

ललित उप्रेती ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने जनता को निराश किया है। अब वक्त आ गया है कि जनता अपने अधिकारों के लिए नया आंदोलन खड़ा करे।

बैठक में गिरीश चंद्र, चमन राम, राजेंद्र सिंह, सरस्वती जोशी, ललिता रावत, कौशल्या चुनियाल, किशन शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।