
जसपुर। उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र से मंगलवार को रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर से महज 50 मीटर दूर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म के बाद धारदार हथियार से हत्या का लग रहा है। खून से लथपथ किशोरी की लाश देखकर पूरे गांव में मातम छा गया।
ग्राम अमियावाला की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी मंगलवार दोपहर घर से बाहर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। तलाश करते हुए उसकी मां खेतों तक पहुंची तो दिल दहला देने वाला नजारा सामने आया। किशोरी का शव खून से सना हुआ पड़ा था। उसके शरीर पर गहरे घाव थे, पेट फाड़ने जैसी हालत थी, हाथ टूटा हुआ था और कपड़े पूरी तरह लहूलुहान थे। प्राइवेट पार्ट से अत्यधिक खून बहने के चलते दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किशोरी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव में उबाल, पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठने दिया शव
किशोरी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि जेल में बंद किशोरी के पिता को इसी वक्त बुलाया जाए। आक्रोशित भीड़ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया।
करीब तीन घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। देर रात एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह और विधायक आदेश सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। तब जाकर तय हुआ कि वीडियोग्राफी के बीच चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
रात करीब 11 बजे भारी पुलिस सुरक्षा में शव को काशीपुर मोर्चरी भेजा गया, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा थमा नहीं। उन्होंने दोबारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा शुरू कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद होगा सच उजागर
एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने कहा—
“घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। वीडियोग्राफी के साथ चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि किशोरी के पिता को जेल से बुलाया जाए, जिसके लिए न्यायालय से पेरोल की डिमांड की जाएगी। आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित कर दी गई है।”
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







