
उधमसिंह नगर। जसपुर के ग्राम अमियावाला से मंगलवार को रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर से महज 50 मीटर दूर गन्ने के खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। शव देखकर ग्रामीणों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
प्रथम दृष्टया यह मामला दुष्कर्म के बाद धारदार हथियार से हत्या का प्रतीत हुआ। शव पर गहरे घाव थे, हाथ टूटा हुआ था और कपड़े खून से सने हुए थे। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार किशोरी के प्राइवेट पार्ट से अत्यधिक खून बह रहा था, जिससे बलात्कार की आशंका और गहरा गई। पूरे गांव में मातम छा गया और लोग दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
डॉग स्क्वॉड ‘टाइगर’ बना पुलिस का हीरो
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। प्रशिक्षित डॉग ‘टाइगर’ ने घटनास्थल से सूंघना शुरू किया और पहले मृतका के घर पहुंचा, फिर बिना भटके सीधे आरोपी राजीव के घर जा खड़ा हुआ। वहां पड़े कपड़ों को सूंघकर टाइगर ने इशारा किया, जो पुलिस के लिए निर्णायक सबूत साबित हुआ।
गांववालों को गुमराह करता रहा आरोपी
आरोपी राजीव शुरू में गांववालों को गुमराह करता रहा। वह कहता रहा कि खेत से बच्चे के रोने की आवाज आई थी। लेकिन डॉग स्क्वॉड की निशानदेही और फोरेंसिक टीम की जांच से पुलिस का संदेह गहरा गया। आखिरकार सघन पूछताछ में राजीव टूट गया और उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने बताया कि डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस को बड़ी सफलता मिली। महज़ 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया गया।
गांव में लोग ‘टाइगर’ की कार्यशैली की जमकर सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस डॉग ने किशोरी को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
घटनाक्रम (कैसे खुला राज़)
मंगलवार दोपहर: किशोरी घर से बाहर निकली, देर शाम तक नहीं लौटी।
शाम: मां तलाश करते हुए गन्ने के खेत पहुँची, जहाँ लहूलुहान शव मिला।
रात: पुलिस मौके पर पहुँची और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया।
डॉग स्क्वॉड की जांच: टाइगर ने मृतका के घर से सीधे आरोपी राजीव के घर तक रास्ता दिखाया।
बाद में: राजीव पूछताछ में उलझाने की कोशिश करता रहा, पर सबूतों के दबाव में टूट गया।
12 घंटे के भीतर: आरोपी गिरफ्तार, वारदात का खुलासा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







