
चमोली। जोशीमठ के पास हेलंग में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (THDC) की डैम साइट पर अचानक पहाड़ का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा। इस भीषण भूस्खलन में 12 मजदूर घायल हो गए हैं।
हादसा इतना जबरदस्त था कि काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को मौके से रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
300 मजदूर थे मौजूद, लैंडस्लाइड के समय 70 कर रहे थे काम
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के अनुसार, हादसे के समय साइट पर लगभग 300 मजदूर थे, जिनमें से करीब 70 मजदूर उस स्थान पर काम कर रहे थे, जहां पहाड़ गिरा। जैसे ही लैंडस्लाइड के संकेत मिले, अन्य कर्मचारियों ने तुरंत चेतावनी दी, जिससे कई लोगों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली।
घायलों का इलाज जारी, एक मजदूर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर
डीएम ने बताया कि 12 घायलों में से 4 का इलाज टीएचडीसी चिकित्सालय में, 2 का स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में, और एक का प्लास्टर पीपलकोटी में किया गया है। गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इंटेक टनल पर काम कर रहे थे मजदूर
हादसा उस समय हुआ जब अलकनंदा नदी को डाइवर्जन टनल से मोड़ने का काम चल रहा था। इनटेक टनल क्षेत्र में 70 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत थे, जिन्हें किसी तरह समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
प्रशासन की निगरानी में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी भूस्खलन के कारण निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







