
नेता, आदिवासी चेतना और संघर्ष की आवाज़ — शिबू सोरेन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, झारखंड में शोक की लहर
नई दिल्ली।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने सोमवार सुबह 8:56 बजे अंतिम सांस ली। यह जानकारी अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. ए.के. भल्ला ने दी।
डॉ. भल्ला के अनुसार, शिबू सोरेन लंबे समय से किडनी और फेफड़े की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। डायबिटीज, उम्र संबंधी समस्याएं और हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक ने उनकी स्थिति को और भी नाजुक बना दिया था। बाईपास सर्जरी के बाद वे ICU में वेंटिलेटर पर थे और पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
पूर्व मुख्यमंत्री को ब्रेन स्ट्रोक के बाद शरीर के बाएं हिस्से में पैरालिसिस हो गया था, जिसके चलते उन्हें सर गंगाराम अस्पताल लाया गया। झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके बेटे हेमंत सोरेन पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में रहकर उनके इलाज की निगरानी कर रहे थे।
शिबू सोरेन के निधन की जानकारी मिलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। बेटे हेमंत सोरेन ने X (पूर्व ट्विटर) पर शोक जताते हुए लिखा,
“पिताजी के जाने से मैं शून्य हो गया हूं।”
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







