उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतदुर्घटना

टनकपुर-चंपावत हाईवे पर बड़ा हादसा : रिलायंस कर्मियों से भरी बस पलटी, पांच गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही केमू बस बस्तियां यू बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलटी, पुलिस-फायर टीम ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल

चंपावत। शुक्रवार की शाम टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तियां यू बैंड के पास एक बड़ा हादसा हो गया। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही केमू की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में कुल 25 लोग सवार थे, जिनमें चालक-परिचालक समेत 23 रिलायंस कंपनी के कर्मचारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुयी यूपीसीएल की 125 वीं बोर्ड बैठक

सूचना मिलते ही टनकपुर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपजिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। डॉ. घनश्याम तिवारी की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने उपनल कर्मियों के परिजनों को दी 50-50 लाख की सहायता राशि

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम आकाश जोशी, सीओ वंदना वर्मा, आरटीओ सुरेंद्र कुमार, तथा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रतिनिधि दीपक रजवार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का निर्देश प्रदेश की सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढामुक्त बनाया जाए

बस चालक गोपाल सिंह और परिचालक बलवंत सिंह ने बताया कि बस दोपहर करीब तीन बजे हल्द्वानी से रवाना हुई थी और शाम को टनकपुर से आठ किलोमीटर आगे बस्तियां के समीप यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।