उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

टौंस नदी ने छीनी मासूम की मुस्कान: 16 वर्षीय किशोरी बहाव में लापता, रेस्क्यू जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। ज़िले की तहसील मोरी के ग्राम भंक्वाड में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 16 वर्षीय शंबीना, पुत्री यासीन, स्थानीय नदी किनारे जाते समय लो.नि.वि. पुरोला द्वारा लगाई गई तार ट्रॉली की रस्सी में उलझ गई और अचानक संतुलन बिगड़ने से सीधे टौंस नदी में गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में बड़ा हादसा: बेकाबू ट्रक फोर्ड शोरूम में घुसा, लाखों की गाड़ियाँ चकनाचूर

नदी का तेज़ बहाव इतनी तेजी से उसे अपने साथ ले गया कि परिजन और ग्रामीण कुछ कर ही नहीं पाए। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँची और देर शाम तक नदी किनारे तलाश अभियान चलाया गया, लेकिन किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगोत्री हाईवे पर 22 घंटे से पहाड़ का कहर, मुसाफिर फंसे, राहत का इंतजार

ग्रामवासियों का कहना है कि यह हादसा इलाके में सुरक्षा इंतज़ामों की बड़ी लापरवाही को उजागर करता है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि लापता किशोरी को ढूँढने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अर्द्धकुंभ 2027: श्रद्धालुओं के लिए भव्य स्वास्थ्य सुविधाओं का मास्टर प्लान तैयार, 54 करोड़ का बजट, 2924 बेड और 40 एम्बुलेंस की व्यवस्था

रिपोर्ट:कीर्ति निधि साजवान,उत्तरकाशी।