उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

टौंस नदी ने छीनी मासूम की मुस्कान: 16 वर्षीय किशोरी बहाव में लापता, रेस्क्यू जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। ज़िले की तहसील मोरी के ग्राम भंक्वाड में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 16 वर्षीय शंबीना, पुत्री यासीन, स्थानीय नदी किनारे जाते समय लो.नि.वि. पुरोला द्वारा लगाई गई तार ट्रॉली की रस्सी में उलझ गई और अचानक संतुलन बिगड़ने से सीधे टौंस नदी में गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  घास लगाते समय हुआ हादसा: पेड़ से गिरकर घायल युवक को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया दून अस्पताल

नदी का तेज़ बहाव इतनी तेजी से उसे अपने साथ ले गया कि परिजन और ग्रामीण कुछ कर ही नहीं पाए। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँची और देर शाम तक नदी किनारे तलाश अभियान चलाया गया, लेकिन किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र बनेगा शारदा कॉरिडोर – सीएम धामी बोले, विकास कार्य हों जनता की भावना के अनुरूप

ग्रामवासियों का कहना है कि यह हादसा इलाके में सुरक्षा इंतज़ामों की बड़ी लापरवाही को उजागर करता है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि लापता किशोरी को ढूँढने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खेलों में चमकेगा उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, जल्द बनेंगी 23 स्पोर्ट्स एकेडमियाँ

रिपोर्ट:कीर्ति निधि साजवान,उत्तरकाशी।