उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

डुंडा पुलिस का सख्त रुख: सत्यापन अभियान में दो मकान मालिकों पर कार्रवाई, 18 लोगों के फॉर्म जांच को भेजे

ख़बर शेयर करें

डुंडा (उत्तरकाशी)। बाहरी व्यक्तियों की निगरानी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने शनिवार को डुंडा क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देश पर यह अभियान चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह राणा के नेतृत्व में वीरपुर और पुराना बाजार क्षेत्र में संचालित हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  इगास पर्व पर कलाकारों की सीएम धामी से खास मुलाकात, उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को दिया नया आयाम

अभियान के दौरान पुलिस ने बाहरी प्रांतों से आए किरायेदारों, मजदूरों, फड़-फेरी व ठेली लगाने वालों के सत्यापन कार्य की जांच की। इस दौरान 18 व्यक्तियों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गए, वहीं दो मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर पुलिस एक्ट के तहत ₹20,000 का चालान कर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  इगास पर्व पर मुख्यमंत्री धामी पहुँचे आपदा प्रभावित गांव, प्रभावितों संग किया भोजन, बाँटी राहत और उम्मीदें।

पुलिस टीम ने मौके पर उपस्थित लोगों को किरायेदार, घरेलू नौकर और मजदूरों का अनिवार्य सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया। चौकी प्रभारी राणा ने कहा कि “क्षेत्र की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों को नियमों का पालन करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  गढ़वाल-कुमाऊं में स्मार्ट मीटर अभियान तेज़ — अब तक 3.30 लाख उपभोक्ताओं को मिली नई सुविधा

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।