उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

तीन परीक्षा केंद्रों से फर्जी आवेदन कर रहा था सरकारी नौकरी की जालसाज़ी!

ख़बर शेयर करें

भर्ती की उम्र निकलने पर गढ़े फर्जी दस्तावेज़, एसओजी ने किया खुलासा — गाजियाबाद का युवक हिरासत में

देहरादून।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की प्रस्तावित परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की कोशिश कर रहे एक युवक का राज़ खुल गया है। आरोपी ने एक ही परीक्षा के लिए तीन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों — देहरादून, हरिद्वार और टिहरी से आवेदन किए थे। जांच में सामने आया कि आयु सीमा पार कर लेने के बाद उसने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार कर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आवेदन भेजे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने गोपनीय जांच कर यह खुलासा किया। आरोपी की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र सलेक कुमार, निवासी कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में उल्लास के साथ मना दशहरा, रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन

कैसे खुली फर्जीवाड़े की पोल

UKSSSC की ओर से प्राप्त शिकायत के बाद पुलिस ने जब अभ्यर्थियों के डेटा की जांच की, तो एक ही व्यक्ति के तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर और आवेदन पत्र मिलने से शक गहराया। एसएसपी के आदेश पर गुप्त जांच कराई गई तो सुरेंद्र कुमार द्वारा तीन अलग-अलग केंद्रों से परीक्षा हेतु आवेदन किए जाने की पुष्टि हुई।

आरोपी ने आयोग को भेजे गए दस्तावेजों में झूठी जन्मतिथि दिखाकर पात्रता हासिल करने की कोशिश की थी। जांच में सामने आया कि सुरेंद्र ने अपनी वास्तविक जन्मतिथि (01-04-1988) छिपाकर, दोबारा इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा देकर नई मार्कशीट में 01-01-1995 जन्मतिथि दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने जारी किया सुधार परीक्षा परिणाम 11,557 विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता

अभियुक्त की स्वीकारोक्ति

पुलिस पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि वह हापुड़ जिले के पिलखुआ स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक है, जहां उसकी पत्नी भी शिक्षिका है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सुरेंद्र ने बताया कि उम्र सीमा पार होने के बाद उसने “कैरियर बचाने” के लिए फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार किए।

यह भी पढ़ें 👉  चालीस सीढ़ियाँ चढ़ कर प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर परिसर में पहुँचे गजराज दो घंटे उत्पात मचाने के बाद जंगल में की वापसी।

कानूनी कार्रवाई शुरू

एसओजी प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी की ओर से आरोपी सुरेंद्र के विरुद्ध थाना रायपुर में मु.अ.सं. 311/25, धारा 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मामले की तह तक जाने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले नेटवर्क की जांच के आदेश दिए हैं।

 मुख्य बिंदु एक नज़र में

तीन केंद्रों से आवेदन — देहरादून, हरिद्वार, टिहरी

तीन मोबाइल नंबरों से फर्जी रजिस्ट्रेशन

उम्र छिपाने के लिए दोबारा हाईस्कूल-इंटर की परीक्षा

गुप्त जांच में फर्जी प्रमाण पत्रों का खुलासा

आरोपी शिक्षक और पत्नी भी शिक्षिका