उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनापिथौरागढ़

तेरहवीं की तैयारी में लौट रहा युवक 300 मीटर खाई में गिरा, दर्दनाक मौत से गांव में छाया मातम।

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़, बेड़ीनाग। पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के मोना गांव में उस वक्त मातम छा गया जब तेरहवीं की तैयारियों के लिए बाजार से लौट रहे 22 वर्षीय सूरज सिंह भंडारी की खाई में गिरने से मौत हो गई। 12 दिन पहले ही सूरज की दादी का निधन हुआ था, और अब उनके पोते की असमय मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की वजह क्षेत्र का बदहाल और खतरनाक रास्ता बना, जिसकी मरम्मत की मांग वर्षों से की जा रही है लेकिन प्रशासन की उदासीनता अब जानलेवा बनती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में वोडाफोन आइडिया (वी) ने लॉन्च की रफ्तार और तकनीक का नया युग — 5G सेवाएँ अब शहर में!

दादी के संस्कार की तैयारी के बीच छिन गया जवान बेटा

सूरज अपने चचेरे भाई कमल भंडारी के साथ बाजार से तेरहवीं के लिए सामान लेकर लौट रहा था। घर से करीब एक किलोमीटर पहले खस्ताहाल रास्ते पर संतुलन बिगड़ने से वह 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। अंधेरा और गहराई के कारण रेस्क्यू में भारी मुश्किलें आईं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से सूरज को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा की घड़ी में सरकार का संकल्प: हर पीड़ित के साथ, राहत-बचाव युद्धस्तर पर

बदहाल रास्ते ने ली चौथी जान, ग्रामीणों में गुस्सा

पाताल भुवनेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि यह वही रास्ता है, जहां पहले भी तीन लोग खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। कई बार प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीसीएल ने रचा इतिहास: मार्च 2027 का लक्ष्य अगस्त 2025 में ही पूरा, 42 हज़ार से अधिक सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित

प्रशासन से मुआवजे की मांग

ग्रामीणों और मंदिर समिति ने सरकार से मृतक के परिजनों को कम से कम 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द रास्ता ठीक नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।