उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

दमुवाढूंगा जंगल से महिला का संदिग्ध हालात में शव बरामद, दवाई लेने निकली थी घर से

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा जंगल से शनिवार देर शाम 49 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। महिला दोपहर को दवाई लेने अस्पताल गई थी, लेकिन देर शाम उसकी लाश जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार महिला भोटिया पड़ाव की रहने वाली थी। दोपहर करीब 12.30 बजे वह दवाई लेने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच महिला के बेटे को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि महिला को दमुवाढूंगा की ओर जाते देखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण को मिला हाई-टेक सहारा, ढेला रेंज में बनी अत्याधुनिक लैब

सूचना मिलते ही पुलिस और परिजनों ने संयुक्त रूप से तलाश शुरू की। देर शाम जंगल के पास महिला बेहोशी की हालत में मिली। तुरंत उन्हें नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण,गंगोत्री–यमुनोत्री मार्ग पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र का दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

डॉक्टरों की प्राथमिक जांच में विषाक्त पदार्थ सेवन की आशंका जताई गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु सम्मान: डुंडा इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है।