
दिल्ली में हाई अलर्ट, एनआईए और दिल्ली पुलिस ने शुरू की संयुक्त जांच
नई दिल्ली। सोमवार की शाम दिल्ली उस वक्त दहल उठी जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी रफ्तार से चल रही कार में तेज़ धमाका हो गया। इस विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। धमाके में आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।
घटना के बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। शुरुआती आशंका है कि यह संभावित आत्मघाती हमला भी हो सकता है, क्योंकि जिस कार में धमाका हुआ उसमें तीन लोग सवार थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, धमाका ह्युंडई आई-20 कार में हुआ जिसमें तीन लोग बैठे थे। अधिकारी ने कहा, “घायल व्यक्तियों के शरीर पर किसी छर्रे या धातु के निशान नहीं मिले हैं, जो सामान्य बम धमाकों में पाए जाते हैं। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।”
कार मालिक को किया गया गिरफ्तार, कई बार हाथ बदल चुकी थी गाड़ी
पुलिस ने देर शाम कार के मालिक मोहम्मद सलमान को गुरुग्राम से हिरासत में लिया और पूछताछ की। सलमान ने यह कार करीब डेढ़ साल पहले ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी। बाद में यह कार अंबाला के एक व्यक्ति को और फिर पुलवामा निवासी तारिक के नाम से बिकने की जानकारी सामने आई है।
दिल्ली पुलिस अब कार के सभी पूर्व खरीदारों का पता लगाने में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शी बोले – “लोग जल रहे थे, कोई मदद को नहीं आया”
धमाके के बाद लाल किला और चांदनी चौक इलाका अफरातफरी में बदल गया। एक प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र, जो उस समय घर लौट रहे थे, ने बताया –
> “मैंने लोगों को जलते देखा, सब भाग रहे थे। मैं चिल्ला-चिल्ला कर मदद मांग रहा था, कोई नहीं आया। मैंने ज़बरदस्ती एक व्यक्ति को कार से बाहर निकाला। चारों तरफ़ शरीर के टुकड़े बिखरे पड़े थे।”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, यहां तक कि आईटीओ इलाके तक खिड़कियों के शीशे टूट गए। लाल किला मेट्रो स्टेशन के कांच के पैनल भी चटक गए।
दिल्ली में हाई अलर्ट, सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि धमाके के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों पर वाहनों की जांच कड़ी कर दी गई है। घटना स्थल पर धमाके के बाद आग की ऊँची लपटें उठीं जिससे आसपास का इलाका दहशत में आ गया।
घायलों को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रमुख बिंदु (Key Points):
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में बड़ा धमाका
9 की मौत, 20 घायल, कई गाड़ियां जलीं
एनआईए और दिल्ली पुलिस की संयुक्त जांच
कार मालिक मोहम्मद सलमान हिरासत में
धमाके की गूंज आईटीओ तक सुनाई दी
दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




