उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

दिवाली पर मातम: यमुना में समा गया घर का चिराग

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। सोमवार सुबह नौगांव क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक डंपर अनियंत्रित होकर करीब 120 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और सीधे यमुना नदी में समा गया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के लिए वर्षभर जल उपलब्धता सुनिश्चित करने की संयुक्त पहल


हादसा नौगांव स्टोन क्रेशर के पास हुआ। डंपर में सवार चालक जगदीप (30 वर्ष), पुत्र चैन सिंह, निवासी ग्राम सुनारा (पुरोला) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन, मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से मिली बड़ी रेल सौगात

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। गहन प्रयासों के बाद चालक का शव नदी से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले—“सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।