
रामनगर।देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार जीएसटी (GST) ढांचे में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब तक मौजूद 5 स्लैब्स (0%, 5%, 12%, 18% और 28%) में से सिर्फ दो स्लैब – 5% और 18% ही रहेंगे। यानी 12% और 28% स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

रामनगर टैक्स बार के अध्यक्ष पूरन पाण्डेय और उपसचिव मनु अगरवाल ने जानकारी दी कि सरकार ने “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स” का खाका तैयार कर लिया है। इन सुधारों का सीधा फायदा आम आदमी, किसानों, मध्यम वर्ग और छोटे कारोबारियों (MSME) को मिलेगा।
क्या है नया प्रस्ताव?
28% वाले करीब 90% आइटम्स को 18% स्लैब में लाया जाएगा।
एसी, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान अब सस्ते होंगे।
कई जरूरी वस्तुएं 0% या 5% टैक्स स्लैब में आने से जनता की जेब पर बोझ घटेगा।
सरकार का मकसद
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, जीएसटी दरों में यह बदलाव “ईज ऑफ लिविंग” को बढ़ाने और टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि आम उपभोक्ता को राहत मिले और बाजार में स्थिरता बनी रहे।
कब होगा फैसला?
सितंबर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि मंजूरी मिलने पर अक्टूबर से नई टैक्स दरें लागू हो सकती हैं और दिवाली से पहले जरूरी सामान सस्ते हो जाएंगे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







