उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

दीदी की डांट से नाराज़ होकर घर से निकला नाबालिग, 24 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाला

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस ने तेज़ी और मुस्तैदी का परिचय देते हुए गुमशुदा नाबालिग को 24 घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार 16 सितम्बर को एक युवती ने कोतवाली उत्तरकाशी में तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई 15 सितम्बर को बिना बताए कमरे से कहीं चला गया है। तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी रेंज में सनसनी : जंगल से मिला बाघ का शव, जांच में जुटा वन विभाग

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जानकारी जुटाई। त्वरित प्रयासों के चलते 17 सितम्बर को नालूपानी, धरासू से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस जांच में पता चला कि दीदी के डांटने से नाराज़ होकर नाबालिग घर से बिना बताए निकल गया था।

यह भी पढ़ें 👉  अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:

उपनिरीक्षक विनोद पंवार

कांस्टेबल नीरज रावत

कांस्टेबल सुनील मैठाणी

कांस्टेबल अनिल तोमर

तेजी से कार्रवाई कर परिजनों को राहत देने के लिए पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।