उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

दीपावली पर्व पर वन एवं वन्यजीव सुरक्षा के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व में संयुक्त विशेष गश्त व फ्लैग मार्च

ख़बर शेयर करें

कालागढ़।दीपावली पर्व के दौरान वन एवं वन्यजीव सुरक्षा सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से शुक्रवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व, बिजनौर / नजीबाबाद वन प्रभाग एवं तराई पश्चिमी वन प्रभाग की संयुक्त टीमों ने विशेष गश्त एवं फ्लैग मार्च का आयोजन किया।


फ्लैग मार्च का शुभारंभ कालागढ़ रेंज के कालागढ़ वन विश्राम भवन से हुआ। इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व की दक्षिणी सीमा पर सघन गश्त एवं चैकिंग की गई। दल ने सीमा पर स्थित ग्राम कल्लूवाला, मीरापुर मालौनी और धारा में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों व ग्राम प्रधानों के साथ बैठकें कीं। ग्रामीणों को वन एवं वन्यजीव सुरक्षा, मानव-वन्यजीव संघर्ष जैसे विषयों पर जागरूक किया गया और संरक्षण में सहयोग देने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग व ईएनटी सर्जन की तैनाती की मांग तेज़ — जनता ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमानगढ़ गुज्जर गेट क्षेत्र में वन गुज्जर झालों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। इसके बाद पतरामपुर, झुल्लूमोड़ गेट क्षेत्र, बेला रेंज के पत्थरकुआं और बेला गांव में स्थित वन गुज्जर डेरों की भी मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की गई। सघन गश्त के उपरांत बेला रेंज के वन विश्राम भवन में ब्रीफिंग के साथ फ्लैग मार्च का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज की शुभकामनाएँ

इस संयुक्त गश्त और फ्लैग मार्च में उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ बिंदर पाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजनौर अंशुमान मित्तल, वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़/झिरना नंदकिशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी बेला रेंज भानुप्रकाश हर्बाला, वन क्षेत्राधिकारी अमानगढ़ रेंज अंकिता किशोर, उप वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा इकाई संजय पांडे, वन दरोगा महेश चंद्र जोशी, सरत सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र पपनै, रवि, वन आरक्षी सुदेश कुमार, त्रिभुवन सिंह, रणजीत सिंह, चमन कुमार सहित 40 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया।