उत्तरकाशीउत्तराखंडक्राइमगढ़वाल

दीपावली पर सतर्क पुलिस—मनेरी में 302 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मनेरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार देर शाम पुलिस टीम ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान एक युवक को 302 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। बरामद नशे की अनुमानित कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सिर पर पहाड़ी टोपी, जुबां पर गढ़वाली: पीएम मोदी ने रजत जयंती में पहाड़ का हर रंग दिखाया

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने बार्सू गांव की ओर से आ रहे एक युवक को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी में उसके पास से अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान रामराज सिंह राणा (25 वर्ष), पुत्र हुकम सिंह राणा, निवासी क्षेत्रीय ग्राम के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में राज्य स्थापना दिवस पर सामाजिक एकता का संदेश, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में की गईं।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

यह भी पढ़ें 👉  LIC ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 1 करोड़ रुपये का योगदान, मुख्यमंत्री ने सराहना की

उपनिरीक्षक निखिल देव चौधरी, चौकी प्रभारी भटवाड़ी

कांस्टेबल संदीप भट्ट

कांस्टेबल काशीष भट्ट

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों व SOG टीम को दीपावली पर्व के दृष्टिगत संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और बैरियर व चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।