
कोटद्वार के लालपुर गांव में छाया मातम, गर्व और ग़म से भर उठा पूरा गढ़वाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि, कहा – “आपकी शौर्यगाथा सदैव रहेगी अमर”
पौड़ी गढ़वाल / कोटद्वार।जम्मू-कश्मीर के बारामूला से शनिवार को आई दुखद खबर ने पूरे गढ़वाल को शोक में डूबो दिया। भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में तैनात राइफलमैन सूरज सिंह नेगी (25 वर्ष) ड्यूटी के दौरान क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से शहीद हो गए।
कोटद्वार के लालपुर गांव निवासी सूरज सिंह नेगी ने मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर वीरता और कर्तव्यनिष्ठा का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जो सदा अमर रहेगा।
ड्यूटी पर निभाया आखिरी फर्ज
जानकारी के अनुसार, बारामूला के सीमावर्ती क्षेत्र में अचानक क्रॉस फायरिंग की स्थिति बन गई। गोलियों की बौछार में सूरज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सैन्य चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने वहां अंतिम सांस ली।
छुट्टी से लौटे थे ड्यूटी पर
परिजनों के अनुसार, सूरज सिंह कुछ ही दिन पहले छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। लोग गर्व और ग़म से भर उठे।
गांव के बुजुर्गों ने बताया कि सूरज बचपन से ही देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत थे और हमेशा सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देखा करते थे।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
शहीद का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से उत्तराखंड लाया गया। कोटद्वार पहुंचने पर हजारों लोगों ने “भारत माता की जय” और “सूरज सिंह अमर रहें” के नारों के बीच अपने लाल को अंतिम विदाई दी।
सेना की टुकड़ी ने पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा –
“जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में मां भारती की सेवा करते हुए कोटद्वार के वीर पुत्र, राइफलमैन सूरज सिंह नेगी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपकी वीरता और बलिदान को नमन, आपकी शौर्यगाथा सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि!”
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और उनके बलिदान को सदा याद रखा जाएगा।
गढ़वाल का गौरव
सूरज सिंह नेगी की शहादत ने जहां पूरे राज्य को गमगीन किया है, वहीं उनकी वीरता ने लोगों के दिलों में गर्व का संचार किया है।
गढ़वाल के लोग कहते हैं –
“सूरज जैसे बेटे ही देश की सीमाओं को मजबूत बनाते हैं। उनका नाम हर गढ़वाली के हृदय में सदैव अमर रहेगा।”
🕊️ “शत-शत नमन वीर सूरज सिंह नेगी को – तुम अमर हो, तुम्हारा बलिदान अमर रहेगा।”
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







